विश्व की सबसे Big गुफा (Cave), जिसके अंदर है बादल, नदी और जंगल से लेकर है बहुत कुछ
The world's largest cave, in which there is a lot from the cloud, river and forest.
वियतनाम में मौजूद दुनिया की सबसे बड़ी गुफा के अंदर छोटे से जंगल और पेड़-पौधों से लेकर बादल और नदी तक सबकुछ हैं।
इंटरनेशनल
वियतनाम की हांग सान दोंग नाम की ये गुफा दुनिया की सबसे बड़ी गुफा है। 9 किमी लंबी, 200 मीटर चौड़ी और 150 मीटर ऊंची इस गुफा की अपनी अलग ही दुनिया है। इसके अंदर छोटे से जंगल और पेड़-पौधों से लेकर बादल और नदी तक सबकुछ हैं। 2013 में पहली बार इसे टूरिस्ट्स के लिए खोल दिया गया, लेकिन हर साल सिर्फ गिने-चुने 250-300 लोगों को ही यहां जाने की परमिशन मिलती थी। अब इस साल पहली बार यहां 900 टूरिस्ट्स जाएंगे। गुफा की उम्र 50 लाख साल
विश्व की सबसे Big गुफा (Cave), जिसके अंदर है बादल, नदी और जंगल से लेकर है बहुत कुछ
सॉन डोंग गुफा क्वांग-विन्ह के फांग न्हा-के बंग नेशनल पार्क में मौजूद है। इसे वियतनाम की ग्रेट वॉल भी कहा जाता है। सॉन डोंग गुफा कार्बोनिफेरस और पर्मियन चूना पत्थरों से बनी है। इसकी उम्र 20 से 50 लाख साल आंकी गई है। इसके अंदर भूमिगत नदी और एक छोटा सा जंगल भी है। इसमें गूंजने वाली हवा और आवाज बाहरी गेट पर सुनाई देती है।
गुफा की खोज स्थानीय युवक हो खानह ने 1991 में की थी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे पहचान 2009 में एक ब्रिटिश एसोसिएशन ने दिलाई। ब्रिटिश केव रिसर्च एसोसिएशन ने फांग न्हा नेशनल पार्क का दौरा किया। इस एसोसिएशन ने पहली बार दुनिया को इस गुफा की झलक दिखाई। साइंटिस्ट्स ने गुफा में मौजूद 200 मीटर ऊंची दीवार को पार किया। इसके अंदर आने-जाने के दो रास्तों का पता लगाया, इसमें सूरज की रोशनी भी पहुंचती है।
विश्व की सबसे Big गुफा (Cave), जिसके अंदर है बादल, नदी और जंगल से लेकर है बहुत कुछ
पहली बार गए थे 220 टूरिस्ट्स
पहली बार इसके अंदर टूरिस्ट्स को एंट्री की परमिशन 2013 में मिली थी। इस साल 220 टूरिस्ट्स गए थे। गुफा में टूरिस्ट्स हर साल अगस्त से पहले जाते हैं, क्योंकि August माह के बाद नदी का जलस्तर धीरे - 2 बढ़ने लग जाता है ।
इस साल पहली बार 900 से ज्यादा लोग गुफा में जा सकेंगे। वे गुफा में चार दिन और तीन रात रहेंगे। इसके टिकट की बिक्री शुरू हो गई है। एक टिकट 1.91 लाख रुपए का है।
टूरिस्ट्स को देनी पड़ती है ट्रेनिंग
गुफा में जाने वाले टूरिस्ट्स को छह महीने ट्रेनिंग दी जाती है। उन्हें 10 किमी पैदल चलने और 6 बार रॉक क्लाइंबिंग कराई जाती है। टूरिस्ट को योग कराया जाता है, उनका फिटनेस टेस्ट भी होता है।
No comments:
Post a Comment